शनिवार, 12 अक्तूबर 2013

आदमी वक्त के सामने कुछ नहीं हैं, जब वक्त आपके अनुकूल हो तो आप कोई भी गलती करो आपको तात्कालिक किसी प्रकार का हानी शायद ना हो पर जैसे सी वक्त करबत बदलेंगे आपको फिर सभी गलतियों का हिसाब देना पड़ेगा इसका ज्वलंत उदाहरण आसाराम बापू हैं जो अच्छा वक्त का काफी दुरूपयोग किया और आज हर एक गलती का हिसाब देना होगा क्योकि उनका वक्त करबत ले चूका हैं। इसलिए माँ भगवती से सविनय प्राथना कीजिये की कभी गलती   अज्ञानता में भी ना  हो चाहे वक्त कैसा भी हो ?
जय माँ दुर्गा .........................................................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें