बिलख बिलख कर रो रही हैं भारत माता, कहाँ हैं ओ मेरा बेटा ?
जो मेरी खातिर सहरद पर दे रहे हैं कुर्वानी, पर कौन हैं जो घर में हैं बेठा?
उनकी बीबी रोये, उनकी अम्मा रोये, रोये सब जन जब देखे ईन वीरो की चित्ता !
इस विपदा की घड़ी में जो देखे अपना नफा -नुकशान, उफ़ ये हैं इस देश के नेता !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें